मऊ :
संयुक्त राष्ट्र संघ में संबोधन के बाद घोसी पहुंचे सांसद राजीव राय का भव्य स्वागत।
दो टूक : जनपद के घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय संयुक्त राष्ट्र संघ के 80वें सत्र में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से संबोधन देने के बाद घोसी लोकसभा में पहली बार आए, जहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने महबूब नेता को हाथों-हाथ लेकर भव्य स्वागत किया। आपको बताते चलें, राजीव राय घोसी लोकसभा के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि भारत की तरफ से यूनाइटेड नेशन को संबोधित भी किया है। घोसी सांसद राजीव राय इस बार पूरे उत्तर प्रदेश से इकलौते सांसद रहे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में भारत की तरफ से संबोधन करने के लिए भेजा गया। जहां घोसी सांसद राजीव राय ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महा अधिवेशन को 193 देशों के सामने संबोधन दिया तथा तमाम देशों के डेलिगेट्स के समक्ष भारत का मजबूती से पक्ष भी रखा। घोसी सांसद राजीव राय पूरे पूर्वांचल के अब तक के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र को संबोधित भी किया है, जो अपने आप में ही एक गर्व का विषय है।
आपको ज्ञात होगा, इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ का महा अधिवेशन अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ। जिसमें लगभग 193 देश के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में हिस्सा लेने तथा महा अधिवेशन को शानदार तरीके से संबोधित करने के पश्चात घोसी सांसद राजीव राय का 22 अक्टूबर अक को सुबह 11:00 बजे रतनपुर स्थित ब्लॉक पर आगमन हुआ, जहां कार्यकर्ताओं, पार्टी के पदाधिकारियों तथा समर्थकों ने राजीव राय का भव्य स्वागत किया। स्वागत का सिलसिला रसड़ा से ही शुरू हो गया था, इसके पश्चात रतनपुरा, अदरी मोड़, तथा बलिया मोड़ होते हुए अंत में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम घोसी सांसद राजीव राय के मऊ स्थित कैंप कार्यालय पर भी उमड़ पड़ा। जहां समर्थकों ने राजीव राय को फूल-मालाओं से लाद दिया।
मीडिया से बातचीत के क्रम में घोसी सांसद राजीव राय ने कहा- "संयुक्त राष्ट्र संघ के महा अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल किए जाने पर सबसे पहले मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी तथा अपनी पूरी पार्टी का आभारी हूं, जिसके कारण मुझे यह अवसर मिला। संयुक्त राष्ट्र के महा अधिवेशन में दिया गया मेरा संबोधन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने घोसी लोकसभा के मालिकों के वजह से और उनके आशीर्वाद से ही हूं। मैं विश्व के किसी भी बड़े से बड़े कार्यक्रम में शामिल हो जाऊं, लेकिन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों की बुनियादी समस्याओं को भी उतनी ही गंभीरता से उठाऊंगा, जितनी गंभीरता से वैश्विक स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के बड़े मुद्दों को उठाता हूं। यूनाइटेड नेशन का अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद आज जब मैं घोसी आया हूं तो घोसी लोकसभा की सड़क-नाली जैसी बुनियादी मुद्दों से लगाए जनता के हर एक मुद्दे को उठाकर उनका भी निराकरण करने का प्रयास करता रहूंगा। जब मैं सदन में पहली बार गया था तब बहुत कम लोग घोसी लोकसभा को जानते थे, लेकिन मेरे प्रयास तथा विभिन्न अवसरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के चलते अब ऐसे लोगों की संख्या कम हो गई है जो लोग घोसी को ना जानते हों।