बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

मऊ :प्राचीन दुर्गा मंदिर पर कन्या पूजन, विशाल भंडारे का आयोजन।||Mau:Kanya pujan and a huge feast were organized at the ancient Durga temple.||

शेयर करें:
मऊ :
प्राचीन दुर्गा मंदिर पर कन्या पूजन, विशाल भंडारे का आयोजन।
दो टूक : मऊ जनपद कोपागंज विकास खंड के इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर पर बुधवार को हवन ,कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
प्राचीन दुर्गा मंदिर पर शनिवार को शारदीय नवरात्रों के बाद हवन, कन्या पूजन किया गया। क्षेत्र के गांवों से पहुंची बाल कन्याओं का सबसे पहले पाव पूजन किया गाया। उसके बाद चुनरी उढ़ाकर बाल कन्याओं को भोजन करा कर दक्षिणा दिया गया। मौजूद लोगों ने बाल कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर दुर्गा माता को भोग भी लगाया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। प्रात: से ही महिलाओं व श्रद्धालुओं ने लंबी कतार लगाकर माता रानी के दर्शन करने के उपरांत पूजा अर्चना कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।इस अवसर पर सतेन्द्र सिंह,अरविंद सिंह,सुनील सिंह,धनंजय सिंह,विजय बहादुर सिंह,जगराम चौधरी,संदीप सिंह,आलोक सिंह,गोलू पान्डेय,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।