अम्बेडकरनगर :
खेत मे मिला छात्रा का शव,रेप के बाद हत्या कर शव फेकने की आशंका।
◆घर से स्कूल गई छात्रा लौटकर वापस नही आयी घर।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मालीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक इंटर की छात्रा का शव गन्ने के खेत से मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया । परिजनों ने रेप के बाद हत्या कर शव गन्ना के खेत मे फेके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सक्षम अधिकारी एवं परिजनों की मौजूदगी मे विधिक कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना मालीपुर क्षेत्र भिस्वा चितौना गांव के पास गन्ना और धान के खेत में छात्रा का अस्त व्यस्त हालत में शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई।देखते देखते आस-पास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुचे और घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय छात्रा महारानी गीता देवी शिक्षण संस्थान में कक्षा 12 की छात्रा है। प्रतिदिन की भांति वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी उसकी माता भी तैयार होकर प्राथमिक विद्यालय चली गई। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब बेटी घर वापस नहीं लौटी तो परिजन छात्रा को फोन किया और साथ पढ़ने वाली छात्राओं से जानकारी ली तो पता चला कि आज पुत्री विद्यालय पहुंची ही नहीं।किसी अनहोनी की आशंका से गांव वासी उसे खोजने लगे। परिजन ने बेटी की गुमसुदगी की पुलिस को सूचना दिया। गांव वासी महिला पुरुष छात्रा को खेतों बाग और जंगल में खोजना शुरू किया। इसी दौरान उसके घर से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर छात्रा का एक जूता मिला। जूता मिलने से कुछ उम्मीद जगी और सभी लोग गन्ना और धान की फसल में छात्रा को तलाश करने लगे।कुछ दूरी चलने पर छात्रा का दूसरा जूता मिल गया। आगे बढ़ने पर छात्रा की साइकिल बैग गन्ना के खेत में मिला। जैसे ही गांव वासी आगे बढ़े देखा छात्रा गन्ना के बीच पड़ी हुई थी ।उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे लिहाजा एक महिला ने उसका कपड़ा दुरुस्त किया। छात्रा खेत में मिलने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे।
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह और आसपास थाना के पुलिस कर्मी पहुंच गए।
साक्ष्य संकलन के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। स्वाट और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुच गई लोगो से पूछताछ शुरु कर दिया।
घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर से जहां लोगों में आक्रोश है वहीं छात्र छात्राओ में डर का माहौल है। छात्राओ के परिजन अब कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति में अपनी बच्चियों को स्कूल कैसे भेजा जाए।
◆अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा जल्द होगा खुलासा ।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने कहा कि टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।जो भी इस कृत्य में शामिल हैं उसे बक्शा नहीं जाएगा। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा के लिए पुलिस टीमे लगी हुई है।