सुल्तानपुर :
बीजेपी की नई पहल:हर दिन पदाधिकारी करेंगे जनसुनवाई।
जनसुनवाई के लिए तीन -तीन पदाधिकारी बनाए गए दिवस प्रभारी।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद मे बीजेपी ने नई पहल की शुरुआत की है।अब बीजेपी जिला पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे।इसके लिए पयागीपुर स्थित जिला मुख्यालय में हर दिन दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।इसके लिए जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने तीन - तीन पदाधिकारियों को दिवस प्रभारी बनाया है। मीडिया प्रभारी विजय रघुवंशी ने बताया कि सोमवार को जिला उपाध्यक्ष अनीता पाण्डेय,विजय प्रताप त्रिपाठी व राजेश सिंह,मंगलवार सुनील वर्मा,धर्मेन्द्र कुमार व नरेन्द्र सिंह, बुधवार घनश्याम चौहान, प्रदीप शुक्ला व राजित राम, गुरुवार आनन्द द्विवेदी, संदीप सिंह, जगदीश चौरसिया शुक्रवार संजय त्रिलोकचंदी, मनोज मौर्या व पूजा कसौधन जन सुनवाई करेंगे।इसी क्रम में
शनिवार को दिवस प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, जिला मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू व रविवार को डॉ प्रीति प्रकाश,विवेक सिंह व अशोक सिंह जनसुनवाई करेंगे।जिलाध्यक्ष ने कहा बीजेपी की यह पहल लोगों को अपनी समस्याएं सीधे पार्टी के सामने रखने का मंच प्रदान करती है।उन्होंने कहा किसी भी पीड़ित को निराश नहीं होने देंगे. सभी समस्याओं का निस्तारण जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से वार्ता कर कराया जाएगा. शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिवस प्रभारी के रूप में जिला मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी व आशीष सिंह रानू मौजूद रहे।इस दौरान लोगों की बिजली,पुलिस,सड़क आदि से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा गया।इस दौरान विजय त्रिपाठी,सुनील वर्मा, मनोज श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल व अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।