शनिवार, 27 सितंबर 2025

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर : बाप बेटे मिलकर चलाते थे बाइक चोर का गिरोह,चार गिरफ्तार।Sultanpur: Father and son ran a gang of bike thieves; four arrested.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
बाप बेटे मिलकर चलाते थे बाइक चोर का गिरोह,चार गिरफ्तार।
दो टूक : लंभुआ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ चार गिरफ्तार,16 बाइकें बरामद।।
 सुल्तानपुर जनपद के थाना
लंभुआ पुलिस टीम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी करता था और फिर उन्हें बेच देता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की कई बाइकों को बरामद किया है।
विस्तार : 
सीओ रमेश के अनुसार थाना लंभुआ पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से शनिवार को बाइके चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की डेढ़ दर्जन बाइकें बरामद किया जिनमें हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस,अपाचे जैसी मंहगी बाइकें शामिल हैं। अंतरजनपदीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 
 चारो पेशावर शातिर बाइक चोर है अलग क्षेत्रों से बाइक चोरो कर इनके पार्ट अलग अलग बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है
पुलिस ने पिता-पुत्र देवी प्रसाद सोनकर पुत्र झगड़ू, तेज बहादुर सोनकर पुत्र देवी प्रसाद निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ, राजेंद्र सोनकर पुत्र सभाजीत सोनकर निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ जनपद सुलतानपुर है और जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत शेरपुर पथरा निवासी रोहित पाल पुत्र रमेश पाल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।