मऊ :
वध के लिए जा रहे पंद्रह पशुओं के साथ चार पशु तस्कर गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम ट्रक में ठूंसकर छपरा से उन्नाव वध के लिए ले जा रहे 15 पशुओं को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भुजही मोड़ से बरामद किया है। इस दौरान ट्रक पर मौजूद चार पशु तस्करों को भी हिरासत में लिया है। पशु तस्करों पर मुकदमा दर्ज करते हुए बरामद पशुओं को क्षेत्र के गालिबपुर गांव के बगीचे में रखा गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल केके वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक जितेश कुमार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भुजही मोड़
के समीप खड़े ट्रक संख्या UP35AT9943 को चेक किया तो उसमें 13 भैंस और दो पड़वा क्रूरता पूर्वक बांधकर रखे गए थे। इस दौरान ट्रक पर मौजूद चार पशु तस्करों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ट्रक सहित पशुओं को कोतवाली लाई। पूछताछ में पशु तस्करों ने बताया कि पशुओं को बिहार के छपरा जनपद के खुदाई बाग से उन्नाव काटने के लिए ले जा रहे थे। पशु तस्करों ने यह भी बताया कि इसके पहले भी दो बार बिहार से पशुओं को उन्नाव ले जाकर स्लाटर हाउस में बेंच चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों में उन्नाव जनपद के सराय बागा सगवर निवासी ट्रक चालक अवनीश कुमार इसी जनपद के त्रिलोकपुर पुरवा निवासी जितेंद्र यादव, हरदोई जनपद के टंडियाव निवासी महबूब और रहमत को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।