नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध तमंचे संग शातिर अपराधी गिरफ्तार!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ भोला (19 वर्ष), पुत्र पप्पू सागर उर्फ हेतराम, निवासी बाल गिरी मंदिर, सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39 नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 295/2025, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20 नोएडा में मुकदमा दर्ज किया है।
आपराधिक इतिहास भी लंबा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय कुमार उर्फ भोला शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
अब तक आरोपी पर दर्ज मामले:
- मु0अ0सं0 324/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-39 नोएडा
- मु0अ0सं0 91/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा
- मु0अ0सं0 322/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा
- मु0अ0सं0 244/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा
- मु0अ0सं0 340/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा
- मु0अ0सं0 341/2023 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-39 नोएडा
बरामद हथियार
- 01 अवैध तमंचा .315 बोर
- 01 जिंदा कारतूस .315 बोर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर नियंत्रण मिलेगा। नोएडा पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।