बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

नोएडा : सेक्टर-113 पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे, मोबाइल-चाकू व बाइक बरामद!!

शेयर करें:

नोएडा : सेक्टर-113 पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे, मोबाइल-चाकू व बाइक बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अमन पुत्र रमेश और विनोद कुमार पुत्र मोचन सिंह को एफएनजी कट से सर्विस रोड की ओर जाते समय धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन (रियलमी, ग्रे रंग), एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने 02 सितंबर 2025 को एक व्यक्ति से ₹2500 नकद और मोबाइल फोन लूटा था। इस मामले में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों का ब्योरा

  • अमन पुत्र रमेश, निवासी ग्राम बेरी, थाना फरह, जिला मथुरा, उम्र 21 वर्ष।
  • विनोद कुमार पुत्र मोचन सिंह, निवासी ग्राम डेहरूआ, थाना यमुनापार, जिला मथुरा (वर्तमान पता बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा), उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी

  1. घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (सफेद रंग)
  2. लूटा गया मोबाइल फोन (रियलमी, ग्रे रंग)
  3. अभियुक्त विनोद के कब्जे से अवैध चाकू

पंजीकृत मुकदमे व आपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0 405/2025 धारा 309(6)/317(2)/3(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-113 नोएडा।
  • मु0अ0सं0 340/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-113 नोएडा।

पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं और इनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जा रही है।