त्योहारों पर सुरक्षा चाक-चौबंद: डीसीपी ने किया रामलीला मैदानों का निरीक्षण!!
दो टूक :: नोएडा। त्योहारों के मद्देनज़र नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बुधवार (01 अक्टूबर 2025) को पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम श्री प्रवीण कुमार सिंह के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर व सदरपुर स्थित रामलीला मैदानों का निरीक्षण किया।
आयोजकों से की बातचीत
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रामलीला आयोजकों से मुलाकात कर सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी ली। आयोजकों को सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक हिदायतें भी दी गईं।
ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष ध्यान
डीसीपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो और मैदानों व आसपास के इलाक़ों में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मिशन शक्ति अभियान से जोड़ा गया संदेश
निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों की पंपलेट वितरित की गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा व सहायता संबंधी नंबरों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना है।
गश्त और सतर्कता पर ज़ोर
डीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर काम करने और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने के आदेश दिए गए।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा— “त्योहारों में लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”