बिसरख में रामलीला मंच पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, पुलिस ने दिए कड़े निर्देश!!
दो टूक:: नोएडा !!
त्योहारों और रामलीला कार्यक्रमों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सेंट्रल श्रीमती शैव्या गोयल ने एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह के साथ थाना बिसरख क्षेत्र स्थित हैबतपुर रामलीला मंच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी शैव्या गोयल ने कार्यक्रम आयोजकों से मुलाकात कर यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को आदेशित किया कि क्षेत्र में तैनात सभी पीसीआर और पीआरवी वाहन लगातार गश्त करते रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे और श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।