नोएडा पुलिस ने रामलीला मैदानों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!!
दो टूक :: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से दशहरा और रामलीला आयोजनों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने थाना सेक्टर-24 व सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला मैदानों का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने आयोजकों से बातचीत कर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान जनपद में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना है।