दादरी में मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले का पर्दाफाश, 5 अभियुक्त गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकुओं से हुए हमले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो को पुलिस ने 30 सितम्बर की सुबह हुई मुठभेड़ के बाद दबोचा, जबकि तीन अन्य को कस्बा दादरी से गिरफ्तार किया गया।
घटना का खुलासा
28 सितम्बर 2025 को मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकुओं से हमला किया गया था। इस मामले में थाना दादरी पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि हमलावरों को 50 हजार रुपये का लालच देकर हमला करने के लिए भेजा गया था।
मुठभेड़ में घायल होकर गिरे दो हमलावर
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम राजकुमार पुत्र विनोद निवासी मोहल्ला गौतमपुरी और साजिद पुत्र हनीफ निवासी नीलकंठ कालोनी हैं। इनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, एक सर्जिकल ब्लेड और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ में घायल होने पर दोनों को अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पेंट का काम करते हैं और दादरी निवासी विनोद पुत्र रघुवीर सिंह ने 50 हजार रुपये का लालच देकर मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला करवाया था। इस वारदात में उनके साथ एजाज मेवाती उर्फ जहरू और कुनाल उर्फ कपिल भी शामिल थे।
तीन और गिरफ्तार
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों एजाज मेवाती उर्फ जहरू पुत्र मो. शाकिर, कुनाल उर्फ कपिल पुत्र खेमचंद और विनोद पुत्र रघुवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
पंजीकृत अभियोग
सभी आरोपियों पर मु0अ0सं0 0528/2025 धारा 109/317(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना दादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है।