दादरी में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात बदमाश राजकुमार व साजिद गोली लगने से घायल, ₹50 हजार में कराया था मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 30 सितम्बर।
थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को पैरिफेरल हाईवे के नीचे शाहपुर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों की पहचान राजकुमार पुत्र विनोद निवासी मौहल्ला गौतमपुरी व साजिद पुत्र हनीफ निवासी नीलकंठ कालोनी, थाना दादरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे .315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस, एक सर्जिकल ब्लेड और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे पेंट का काम करते हैं और हाल ही में कस्बा दादरी के विनोद पुत्र रघुवीर सिंह (निवासी गगन विहार) के यहां काम कर रहे थे। उसी ने उन्हें ₹50 हजार का लालच देकर मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से हमला करने की साजिश कराई थी। इस वारदात में उनके अन्य साथी एजाज मेवाती उर्फ जहरू व कुनाल उर्फ कपिल भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुरस्कार की घोषणा
घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने थाना दादरी पुलिस टीम को ₹25 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
आपराधिक इतिहास
राजकुमार के खिलाफ दादरी थाने में धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
साजिद के खिलाफ दादरी और बादलपुर थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, चोरी और लूट से जुड़े मामले शामिल हैं।.