गोण्डा- मण्डल कारागार में दहेज हत्या के आरोप में तीन माह से बंद रमजान नाम के बंदी ने जिला कारागार में अस्पताल के पीछे अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जेल में सोमवार को हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना होने पर नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बंदी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्नपुरवा निवासी 26 वर्षीय रमजान पुत्र बरकत उल्ला बीते 14-07-2025 से दहेज हत्या के आरोप में मंडल कारागार में बंद था तथा जेल के अस्पताल में सफाई आदि करता था। बीते सोमवार को दिन में करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जेल अस्पताल के पीछे स्थित अमरूद के पेड़ पर अपने गमक्षे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस संबंध में जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रमजान नाम के बंदी द्वारा फांसी लगाई गई है। कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर इसकी सूचना उसके परिजनो को दे दी गई है। प्रथम दृष्टया मृतक अवसाद ग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है व घटना के अन्य कारणों की जांच की जा रही है।