मंगलवार, 30 सितंबर 2025

ऑपरेशन क्लीन-2 : थाना जारचा पुलिस ने 68 वाहनों की नीलामी कराई, 16 लाख तक पहुंची बोली!!

शेयर करें:


ऑपरेशन क्लीन-2 : थाना जारचा पुलिस ने 68 वाहनों की नीलामी कराई, 16 लाख तक पहुंची बोली!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना जारचा पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर मंगलवार 30 सितम्बर को कुल 68 वाहनों की नीलामी कराई।

पुलिस के अनुसार नीलाम किए गए वाहनों में एमवी एक्ट के तहत सीज 22 वाहन, आबकारी अधिनियम में जब्त 09 वाहन, माल मुकदमाती 09 वाहन व 28 लावारिस वाहन शामिल रहे। इनमें 19 चार पहिया और 49 दोपहिया वाहन थे, जिनकी समयावधि पूर्ण होने के उपरांत न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर परिवहन विभाग द्वारा मूल्यांकन कराया गया।

नीलामी प्रक्रिया में कुल 07 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें गाजियाबाद निवासी श्री प्रदीप कुमार ने सर्वाधिक 16 लाख रुपये की बोली लगाकर नीलामी में बाज़ी मारी।

यह नीलामी डीसीपी ग्रेटर नोएडा और एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में थाना जारचा पुलिस द्वारा संपन्न कराई गई। इस मौके पर एसीपी द्वितीय ग्रेटर नोएडा, थाना प्रभारी जारचा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।