मंगलवार, 30 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :पुलिस की तत्परता से बची विक्षिप्त युवक की जान।||Ambedkar Nagar:The life of a mentally disturbed youth was saved due to the prompt action of the police.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पुलिस की तत्परता से बची विक्षिप्त युवक की जान।
विक्षिप्त युवक को भीटी पुलिस ने किया परिजनों के हवाले।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक  : अंबेडकर नगर जनपद भीटी थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में सोमवार बड़ी घटना होते-होते पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता के चलते टल गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरकेश पुत्र बसाऊ निवासी इंदपुर थाना घोशी जनपद मऊ नागपंचमी त्योहार के दिन से अपने घर से बिना बताए लापता हो गया था,घर वालों ने उसकी बहुत खोजबीन और तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला,सोमवार को अचानक वही युवक खजुरी बाजार में ग्रामीण व बाजार वासियों के हत्थे चढ़ गया।मौके पर ड्रोन चोर की अफवाह के चलते ग्रामीणों ने उसको बंधक बना लिया। घटना की भयानक लगते ही भीटी थाने के सिपाही नवनीत और हेड कांस्टेबल मोहम्मद मोहम्मद घटनास्थल पर आ पहुंचे और युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया। काफी पूछताछ करने पर पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह विक्षिप्त की तरह अर्ध पागल की अवस्था में इधर-उधर भटक रहा था।भीटी पुलिस के सिपाहियों ने तत्काल उसको पुलिस थाने पर ले जाकर जलपान करते हुए धीरे-धीरे प्यार मोहब्बत से पूछना स्टार्ट किया तो कुछ बातें उसने पुलिस को ठीक तरीके से बताई इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे ने सी प्लस एप के माध्यम से उसकी खोजबीन सटीक तरीके से करके उसके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से पहचान कराई।युवक का पता मिलते ही परिजन अपने गांव वालों के सहयोग से रिजर्व वाहन से भीटी थाने मंगलवार दोपहर पहुंच गए उन्होंने इंस्पेक्टर भीटी सहित भीटी पुलिस के सभी जवानों का आभार व्यक्त किया और सकुशल अपने साथ युवक को ले गए। वही इस मानवीय पहल व सक्रियता से भीटी पुलिस की थाना क्षेत्र वासियों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।आरक्षी नवनीत और हेड कांस्टेबल मोहम्मद महमूद की इंस्पेक्टर भीटी ने पीठ थप थपा कर प्रोत्साहित किया।