ऑपरेशन क्लीन-2: थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 34 वाहनों की कराई नीलामी, 3.11 लाख में लगी सर्वाधिक बोली!!
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा संचालित ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत थाना सेक्टर-113 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुल 34 वाहनों की नीलामी कराई। इनमें एमवी एक्ट में सीज किए गए 19 वाहन और 15 लावारिस वाहन शामिल थे।
वाहनों में 2 चारपहिया कार, 1 छोटा हाथी, 1 तीनपहिया ई-रिक्शा और 30 दोपहिया वाहन शामिल रहे। इनकी समयावधि पूर्ण होने के बाद परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से मूल्यांकन कराते हुए नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई गई।
नीलामी में कुल 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सबसे अधिक बोली श्री सुहैल पुत्र आस मोहम्मद ने लगाई। उन्होंने वाहनों को कुल 3 लाख 11 हजार रुपये की बोली पर खरीदा।
इस मौके पर एसीपी तृतीय नोएडा, थाना प्रभारी सेक्टर-113 सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, डीसीपी नोएडा और एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान का उद्देश्य न्यायालय से आदेशित वाहनों का निस्तारण कर पारदर्शी तरीके से नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराना है।।