मऊ :
बाइक पर लिखा जातिसूचक शब्द,
एंटी रोमियो टीम ने किया सीज।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मधुबन क्षेत्र मे पुलिस की एंटी रोमियो दल के टारगेट पर स्कूल और कॉलेज के सामने बिना नंबर प्लेट की बाइक दौड़ाने वाले युवक रहे। छात्र संघ, पुलिस, सेना, राजनैतिक पार्टियों के नाम, जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियों को एंटी रोमियो टीम ने दौड़ा-दौड़ाकर सीज किया। दुबारी मोड़ पर चले अभियान में दर्जनभर से ज्यादा बाइक और स्कूटी सीज की गई। पकड़े जाने पर युवकों ने
हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार साहनी, महिला उपनिरीक्षक रागिनी वर्मा के सामने मिन्नते की, लेकिन एंटी रोमियो टीम ने गाड़ियों पर कार्रवाई करके थाने भिजवा दिया। इन दिनों मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत एंटी रोमियो टीम लोगों को घूम-घूम जागरुक करते हुए उनके आत्मरक्षा के टिप्स दे रही तो वहीं मनचलों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही।
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाने के साथ यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य सड़क सुरक्षा को अमलीजामा पहनाने और दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करना है।
गलत नंबर प्लेट एवं सरकारी, जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों पर भी सख्त रूख अपनाया है।