गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक ::ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में ट्रक चालक सलीम, कंटेनर चालक रोहित और हेल्पर राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ।।