बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मऊ : अनियंत्रित टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर में भाई बहन,मासूम घायल।।||Mau: An uncontrolled tractor trolley collided with a bike rider, injuring a brother, sister and an innocent child.||

शेयर करें:
मऊ : 
अनियंत्रित टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर में भाई बहन,मासूम घायल।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर सिमेट लेकर जा ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारा, जिसमें बाइक सवार भाई बहन व एक माह का बच्चा घायल, राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। मौके पर पहुंची 112 नम्बर की पुलिस ने ट्रैक्टर में फंसीं बाइक को बडी मुश्किल से निकाला अदरी चौकी ले जाकर छानबीन में जुटी।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर इंदारा बाजार की ओर से ट्रैक्टर ट्राली सिमेट लेकर मझवारा की ओर जा रहा था।तभी पहसा निवासी अभिषेक कुमार अपनी बहन खुशबू व एक माह के भांजे को लेकर उसके घर बाइक से सिपाह मधुबन जा रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक को टक्कर मारकर हुए बाइक पर चढ़ गया। जिसमें बाइक सवार अभिषेक,उसकी बहन खुशबू बुरी तरह घायल हो गए।वही खूशबू की गोद में एक माह का बालक हाथ से छटककर सड़क के किनारे फेंका गया। ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची अदरी चौकी की पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया।व बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर में फंसीं बाइक को निकाला टैक्टर व बाइक को अदरी चौकी ले जाकर छानबीन में जुटी।