बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

मऊ : GRP ने भारी मात्रा अवैध पटाखे के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार।||Mau: GRP arrested three people with a large quantity of illegal firecrackers.||

शेयर करें:
मऊ : 
GRP ने भारी मात्रा अवैध पटाखे के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ जीआरपी पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मऊ रेलवे स्टेशन से तीन लोगों को हिरासत मे लेते हुए भारी मात्रा मे पटाखा बरामद किया। बरामदगी के आधार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मऊ रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना अध्यक्ष 
राजकपूर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार के दृष्टिगत मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनो में आये दिन अपराधिक घटना की रोक थाम के मद्देनजर देख-भाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध वस्तु ,व्यक्ति के आने जाने वाली ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में मै उ0नि0 ओम शंकर गुप्ता , हे0का0 तरुण कुमार वर्मा , का0 बालचन्द राणा जीआरपी थाना मऊ एवं उ.नि. राजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी वाराणसी सिटी मय हमराह हे0का0 रण विजय राय , हे0का0 मदन किशोर गौड़ के साथ चेकिंग की जी रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर 14 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेटफार्म नं0 02 पर लिफ्ट के पास से 03 नफर अभियुक्तगण (1). भीम कुमार पुत्र शिव शंकर राम निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ (2). सचिन कुमार पुत्र धर्मराज राम निवासी सुहवल थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ , हाल पता (ननिहाल) निवासी ग्राम बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष (3). आशीष कुमार पुत्र चेतन राम निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष को समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से अलग-अलग 3 प्लास्टिक की बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के पटाखे कुल वजन 14 किलोग्राम ज्वलनशील पटाखा बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 54/2025 धारा 5/9 (B) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
 14 अक्टूबर को  उ0नि0 ओम शंकर गुप्ता , हे0का0 तरुण कुमार वर्मा , का0 बालचन्द राणा जीआरपी थाना मऊ एवं उ.नि. राजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी वाराणसी सिटी मय हमराह हे0का0 रण विजय राय , हे0का0 मदन किशोर गौड़ के पास आपस में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब तीन व्यक्ति प्लेटफार्म नं0 02 पर लिफ्ट के पास खड़े है जिनके पास ज्वलनशील पटाखे है जो वाराणसी सिटी से मऊ तक किसी ट्रेन से यात्रा करके आये है और कही जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास बताये हुए स्थान की ओर चल दिये कुछ दुर पहले ही मुखबिर खास द्वारा प्लेटफार्म नं0 02 पर लिफ्ट के  बैठ व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जिसके पास से 3 प्लास्टिक की बोरी मे भिन्न-भिन्न कम्पनियों के पटाखे कुल वजन 14 किलोग्राम ज्वलनशील पटाखा बरामद किया गया । बताये कि दीपावली के समय चोरी छिपे थोडी मात्रा मे हम लोग पटाखों को बनारस से लाकर मऊ बेचते हुए और उसी पैसे से मौज मस्ती करते है। 
पूछ ताछ आख्या का विवरण -
पुलिस मे बताया कि दीपावली त्यौहार पर हम लोग चोरी छिपे थोडी मात्रा मे पटाखों को बनारस से लाकर मऊ में बेचते है और उसी से प्राप्त पैसे से मौज मस्ती करते है पटाखो को बेचने में हम लोगो को अच्छी कमायी हो जाती है ।
 ◆गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-
1. भीम कुमार पुत्र शिव शंकर राम निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष , 
2. सचिन कुमार पुत्र धर्मराज राम निवासी सुहवल थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ , हाल पता    (ननिहाल) निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष, 
3. आशीष कुमार पुत्र चेतन राम निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ उम्र करीब 19 वर्ष 
आपराधिक इतिहास -
मु0अ0स0 54/2025 धारा 5/9 (B) विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगया जा रहा है । 
बरामदगी का विवरण:- 
अभियुक्तगण (1) भीम कुमार के पास से एक अदद प्लास्टिक की बोरी सफेद रंग की जिसमें आक्टोपस कोबरा छाप पटाखा 15 पैकेट,बिजली क्रैकस पटाखा 08 पैकेट , किंग कोबारा जय महराज छाप पटाखा 10 पैकेट, फुलझरी 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , माचिस पटाखा 10 पीस (2) सचिन कुमार के पास से एक प्लास्टिक की हल्के पीले रंग की महा बाबू चाय की बोरी मोरी छाप पटाखा 10 पैकेट , कोबरा छाप पटाखा 05 पैकेट, चकरी 20 पीस , फुलझरी 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , महाबीर फुलझरी 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , राजबल्ली राकेट 01 पैकट 10 पीस , बुलेट बम जवान कम्पनी का 5 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , अनार 02 पैकट प्रत्येक में 10 पीस (3) आशीष कुमार के पास से एक प्लास्टिक की तुअर दाल की छापदार बोरी जिसमें शक्तिमान पटाखा ज्वलनशील 50 पीस , बुलेट बम 50 पीस , चकरी 40 पीस , फुलझरी ABIS कम्पनी का 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , आकांक्षा फुलझरी 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , चिदम्बरम मिनी बुलेट पटाखा 04 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस , Sprant egg पटाखा 10 पैकेट प्रत्येक में 10 पीस बरामद हुआ बरामद पटाखो की बजारु कीमत करीब 20,000 रु0 है । 
गिरफ्तार बरामद करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों का नाम:-
1- राजकपूर सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मऊ
उ0नि0 ओम शंकर गुप्ता थाना जीआरपी मऊ
2- हे0का0 तरुण कुमार वर्मा –थाना जीआरपी मऊ 
3-का0 बालचन्द राणा जीआरपी थाना मऊ 
4-उ.नि. राजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी वाराणसी सिटी
5-हे0का0 रण विजय राय-चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी 
6- हे0का0 मदन किशोर गौड़-चौकी जीआरपी वाराणसी सिटी ।