मऊ :
डीएम ने ग्राम पंचायत अलाउद्दीन पुर में विकास कार्यों का लिया जायजा।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।।
विस्तार:
मऊ जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना की ग्राम पंचायत अलाउद्दीन पुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय के अलावा जल जीवन मिशन के तहत गांव में निर्मित टंकी का भी निरीक्षण किया।
कंपोजिट विद्यालय अलाउद्दीन पुर के निरीक्षण के दौरान कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। इस दौरान उन्होंने कक्षाओ में जाकर बच्चों से सवाल जवाब भी किया। इस बात से भी जिलाधिकारी खुश दिखे कि लड़कों के सापेक्ष लड़कियां अधिक मात्रा में उपस्थित थी एवं उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दे रही थी। ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण जिला अधिकारी द्वारा गया किया गया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।गांव वालों से वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का नियमित साफ सफाई एवं प्रयोग होता है। वहां पर उपस्थित 14 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी जिलाधिकारी द्वारा संवाद किया गया।इस दौरान उन्होंने उनके द्वारा धन अर्जन की स्थिति की जानकारी ली तथा जिला प्रशासन द्वारा आगे भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना संचालित है। इस योजना के तहत ग्राम वासियों को जल की सप्लाई भी होती है। जिलाधिकारी ने टंकी का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा टंकी की सफाई की चर्चा पर उन्होंने इसे नियमित अंतराल पर साफ करने के लिए निर्देश दिए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध जल मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र भी उपस्थित रहे।