शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

लखनऊ : कैंसर संस्थान में विश्व होस्पाइस एवं पैलिएटिव केयर दिवस का हुआ आयोजन।।|Lucknow: World Hospice and Palliative Care Day was celebrated at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैंसर संस्थान में विश्व होस्पाइस एवं पैलिएटिव केयर दिवस का हुआ आयोजन।।
दो टूक : कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में शुक्रवार विश्व होस्पाइस एवं पैलिएटिव केयर दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसका विषय रहा Palliative Care: Compassionate Approach to Healing”।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, संस्थान के निदेशक, प्रो. एम.एल.बी.भट्ट रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सरिता सिंह, प्रोफेसर एवं इंचार्ज, पेन एवं पैलिएटिव केयर यूनिट, के.जी.एम.यू., लखनऊ उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि, प्रो.भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि पैलिएटिव केयर केवल रोग का नहीं, बल्कि रोगी के समग्र जीवन का उपचार है जिसमें करुणा, संवेदना और सहानुभूति की विशेष भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में पैलिएटिव केयर रोगियों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण साधन है।
विशिष्ट अतिथि, प्रो. सरिता सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “पैलिएटिव केयर एक करुणामय दृष्टिकोण है, जो रोगी की शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं को संतुलित रूप से संबोधित करता है।”
संगोष्ठी में डा. ऋतु, डा. विज्येद्र, डा. सबुही कुरैशी, डा. आयुष लोहिया, डा. वरुण, डा. आसीम, डा. अर्चना, डा.रूचि, विभिन्न विभागों के रेसिडेंट्स एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। वक्ताओं ने पैलिएटिव केयर के नैतिक, सामाजिक एवं चिकित्सीय आयामों पर विस्तृत चर्चा की और कैंसर रोगियों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के उपायों पर प्रकाश डाला।