लखनऊ :
दवा कारोबारी के घर से लाखों कीमत की अवैध अंग्रेजी दवाईयां हुई बरामद।।
ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी कर बरामद किया प्रतिबंधित दवाईयाँ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित स्नेह नगर में मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार दवा कारोबारी के घर से ड्रग विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस बल संग छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप समेत अन्य अंग्रेजी औषधियां बरामद कर बरामदगी के आधार पर ड्रग विभाग की टीम ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार अमीनाबाद स्थित ओल्ड मेडिसिन मार्केट के दवा कारोबारी दिलीप मनवानी व दीपक मनवानी कृष्णानगर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर में रहते है । शनिवार को ड्रग विभाग की टीम ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय कृष्णानगर पुलिस संग दीपक मालवानी के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप व अन्य अंग्रेजी दवाएं बरामद किया । मौके पर बिल मांगे जाने पर दवा कारोबारी बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया । बिल न मिलने पर ड्रग विभाग की टीम ने मौके से बरामद प्रतिबंधित दवाओं व सिरप को अपनी कस्टडी में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया ।
ड्रग विभाग के अपर आयुक्त बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर यह स्थानीय पुलिस संग छापेमारी कर करीब 3 लाख रूपये कीमत के कोडीन सिरप (कफ सिरप) व अन्य एलोपैथिक औषधियां बरामद कर दवा कारोबारी दीपक मालवानी के विरुद्ध आयुष अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है ।