अम्बेडकर नगर :
दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली मे दर्ज दुष्कर्म के मामले मे फरार चले युवक को पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार :
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सदर नीतीश कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के लिए चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में अकबरपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती के साथ लगातार 6 वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाने के पश्चात शादी से इनकार करने वाले आरोपी को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बाइट देते हुए बताया है कि रंजीत पुत्र सुरेश सोनकर निवासी संघतिया शहजादपुर उम्र लगभग 25 वर्ष एक महिला के साथ लिविंग इन में 6 वर्षों से रह रहा था,और संबंधित महिला से लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था लेकिन महिला द्वारा शादी का दबाव बनाने पर इंकार कर दिया और पीड़ित महिला के साथ दुर्व्यवहार किया इसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 780/25 पंजीकृत किया गया था और कोतवाली अकबरपुर की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि संबंधित युवक जलालपुर बाईपास पर दूर भगाने की फिराक में खड़ा है सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पांडे,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल राहुल मद्धेशिया मौके पर पहुंचकर वांक्षित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई पूरी करने के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गंभीर मामलों के आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया है।