रविवार, 5 अक्टूबर 2025

मऊ : पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव,मचा कोहराम।।||Mau: The body arrived home after the post-mortem, causing chaos.||

शेयर करें:
मऊ : 
पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव,मचा कोहराम।।
दो दिन बंद पड़े कमरे में मिला था शव,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामान्य मौत।
दो टूक :  मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र मे तीन दिन बंद पड़े कमरे में युवक अधेड़ के शव मिलने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद चालिस वर्ष के व्यक्ति के शव घर पहुंचने के बाद पहुंचा तो मोहल्ले वासियों ने मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा करने लगे । उल्लेखनीय है कि कस्बे के बाजिद पूरा मोहल्ले में एक घर के कमरे से निकल रही दुर्गन्ध के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो शव मिला।। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव जैसे ही मोहल्ले में पहुंचा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
गौरतलब है अफीजुरहमान 40 वर्ष अपने घर में अकेला रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। चार भाइयों में दो की मौत हो चुकी है। यह तिहरे भाईयों में था। जबकि मृतक के चौथे भाई कस्बे में ही परिवार के साथ रहता है। उधर पोस्टर्माटम रिपोर्ट के अनुसार हफीजुर्रहमान की सामान्य मौत की जानकारी मिली  है।