लखनऊ :
किसान पथ पर सड़क हादसे मे ट्रक चालक की मौत।।
◆पैदल सड़क पार करने के दौरान दूसरे वाहन की चपेट मे आने हुई मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बी0के0टी0 क्षेत्र किसान पथ पर बीती रात पैदल सड़क पार करने के दौरान तेजरफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आने ट्रक चालक के मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने स्थानीय पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बीति रात्रि को समय करीब 10.00 बजे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में स्थित दुर्जनपुर कट, किसान पथ पर एक व्यक्ति का किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय की पुलिस पहुंची तो देखा कि व्यक्ति की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। घटना स्थल के आस पास मौजूद लोगों, प्रत्यक्ष दर्शियों व क्षेत्रीय निवासियों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त एक ट्रक ड्राइवर है, जो कि काशीपुर, नैनीताल से ट्रक में गेहूं लादकर लखनऊ, किसान पथ से होते हुए जनपद जौनपुर जा रहा था कि रास्ते में ट्रक में डीजल कम होने पर दुर्जनपुर के निकट स्थित NHAI के ऑफिस के कर्मचारियों से नजदीकी पेट्रोल पंप की जानकारी कर प्लास्टिक की पिपिया में डीजल लेकर वापस आ रहा था कि सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
मृतक की शिनाख्त हाताई शेख, धामपुर जनपद बिजनौर निवासी राजू पुत्र रमेश उम्र करीब 43 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक उपरोक्त के परिजनों को सूचना दे दी गई। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया जा रहा है। मृतक के शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,अन्य आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।