लखनऊ :
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र मे रहने वाली एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से घर मे कोहराम मच गया, परिजनो की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पुलिस को मृतका का कोई सुसाइड नोट नही मिला।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना कृष्णा नगर क्षेत्र शुभम सिटी, पंडित खेड़ा में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि जपजी कौर उर्फ रज्जी उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री श्री सगलदीप सिंह निवासी-240 शुभम सिटी, पंडित खेड़ा थाना कृष्णानगर, लखनऊ ने अपने उक्त घर में छत पर जाने के लिए लगे लोहे की सीढ़़ी में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तत्पश्चात सूचना पर पहुंची फील्ड यूनिट द्वारा निरीक्षण कराकर मृतका उपरोक्त के शव को उतारकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
