बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

लखनऊ :घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले दबंग गिरफ्तार।||Lucknow:A man who entered a house and assaulted a woman has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले दबंग गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना-मड़ियांव क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला के घर मे घुसकर  मारपीट करने वाले दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के अनुसार थाना मडियांव क्षेत्र मे रहने वाली पीडिता ने बीते दिनांक 28.10.2025 को तहरीर देते हुए बताया कि दबंगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट-लूटपाट की है। तहरीर के आधार पर घटना की जांचोपरांत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 634/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/74/309(4)/324(2)/127(2)/333 BNS  पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने छानबीन के दौरान दिनांक 29 अक्टूबर को रामजनम पुत्र जयकरन यादव निवासी सुकृति कुटीर अपार्टमेंट एल्डिको सिटी आईआईएम रोड़ थाना मडियांव लखनऊ 02. संदीप गुप्ता पुत्र लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता निवासी सुकृति अपार्टमेंट एल्डिको सिटी आईआईएम रोड़ थाना मडियांव लखनऊ 03. शिवांशु गुप्ता पुत्र अभिमन्यू प्रसाद गुप्ता निवासी सुकृति कुटीर अपार्टमेंट एल्डिको सिटी आईआईएम रोड़ थाना मडियांव लखनऊ को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।