बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

लखनऊ : युवकों ने चचेरी बहन के नाम कराया लिया लोन,रिकवरी एजेन्ट भेज रहा अश्लील वीडियो।||Lucknow: Young men took out a loan in the name of their cousin, and the recovery agent sent them obscene videos.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
युवकों ने चचेरी बहन के नाम कराया लिया लोन,रिकवरी एजेन्ट भेज रहा अश्लील वीडियो।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में एक महिला ने अपने चचेरे भाई पर बिना उसकी जानकारी के लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने का आरोप लगा रिकवरी एजेन्टों द्वारा अश्लील वीडियो चैट भेजने का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मड़ियांव क्षेत्र के पलटन छावनी मोहिबुल्लापुर की रहने वाली ज्योति शर्मा पत्नी मोहित शर्मा के अनुसार उसके चचेरे भाई सचिन उर्फ चन्दन शर्मा पुत्र प्रेम कुमार शर्मा ने मोबाइल ऐप से लोन लिया और बिना उसकी लोन रिकवरी के लिए उनका मोबाइल नंबर डाल दिया है। आरोप है कि उसके चचेरे भाई ने उसके नाम से लोन लिया और लोन ऐप के माध्यम से उसे गन्दी गन्दी चैट, अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा है। वही पीड़िता का कहना था जिसकी जानकारी उसने चचेरे भाई सचिन शर्मा एवं उनके भाई विपिन शर्मा एवं उनके पिता प्रेम कुमार शर्मा को दी तो वे भी उसके संग गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगे। पीड़िता ने कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से अपने चचेरे भाइयों और चाचा के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर गाली गलौज धमकी और आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।