सुल्तानपुर :
श्रीमहालक्ष्मी मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।
वात्सल्य भाव से बुलाने पर रानी मां दौड़ी आती हैं: कृष्ण कुमार तिवारी।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : जनपद सुल्तानपुर के मोतिगपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर लामौली गांव में पवित्र शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सप्त चंडी पाठ,यज्ञ हवन पूजन अनवरत नव दिवस चले माता रानी के पूजन अर्चन के पश्चात विशाल भव्य दिव्य भंडारे का आयोजन किया गया।श्री महालक्ष्मी माता मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक परम पूज्य बाबा कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य एवं दिशा निर्देशन में काशी विश्वनाथ,वृंदावन हरिद्वार पवित्र तीर्थ से पधारे प्रख्यात प्रकांड आचार्य के आचार्य अंतिम पाण्डेय, आचार्य करुणेश मिश्र, आचार्य सर्वेश मिश्रा, आचार्य जगदीप, पण्डित हर्षित पाण्डेय,द्वारा माता रानी के नव दिवस पर सप्त चंडी पाठ का मंत्रोच्चारण हुआ। प्रातः,अपराह्न और संध्या आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।मंदिर के बारे में कहा जाता है कि पवित्र एवं सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद माता महामाई सरकार महालक्ष्मी रानी मां विंध्यवासिनी सारी मुरादे पूरी करती हैं। कुल मिलाकर पुरा मोतिगर पुर थाना क्षेत्र में इतने पवित्र आयोजन से एक भक्ति मय वातावरण का उदाहरण बन गया है, मंदिर पर होने वाला धार्मिक अनुष्ठान। मंदिर के संरक्षक बाबा कृष्ण कुमार तिवारी अशोक तिवारी राकेश कुमार तिवारी संदीप तिवारी गुड्डू तिवारी संतोष तिवारी, अनूप तिवारी, हर्षित तिवारी राज पाण्डेय के द्वारा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा व भक्तिमय दिव्य वातावरण उपलब्ध कराया जाता है।माता रानी से प्यार एवं आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु दिनभर बड़ी संख्या में आते-जाते रहते हैं,और लाइन लगाकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं।बुधवार को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ तथा प्रदेश के जाने माने कलाकारों के द्वारा माता रानी का जागरण धार्मिक सांस्कृतिक झांकियां,पचरा, भक्तिमय भजनों का बोलबाला रहा,जिसमें बड़ी संख्या उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिमय डुबकी लगाई।प्रसाद ग्रहण करने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी प्रमुख रूप में से सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय समाज सेवी श्रीकांतकांत वर्मा भोला तिवारी,मोनू उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
◆दर्शन करते श्रद्धालु।