बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

लखनऊ : अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़ नगदी व शराब चोरी।||Lucknow: Cash and liquor stolen after breaking the shutter of an English liquor shop.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़ नगदी व शराब चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र विजय नगर के पंडित खेड़ा में मंगलवार रात बेखौफ चोर वाइन व बियर शॉप का शटर तोड़ दुकान में घुसे और गल्ले में विक्री के रखी हजारों की नगदी समेत कीमती शराब की बोतले चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र विजय नगर में  स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान मे बेखौफ चोरों शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन ने दुकान का शटर टूटा देख मामले की जानकारी दुकान मालिक जितेन्द्र सिंह को दी । सूचना पर दुकान पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान के गल्ले और स्टॉक का मिलान कराया, तो गल्ले में रखा विक्री के 45 हजार रुपए समेत शराब की कीमती बोतले गायब मिली । पीड़ित शराब दुकान मालिक जितेन्द्र सिंह ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।