लखनऊ :
घर से परदेश चार पैसा कमाने जा रहे युवक की सड़क हादसे मे मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्र
रैथा अण्डरपास के निकट ट्रैक्टर की चपेट मे आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया। साथ मौजूद पत्नी राहगीरों की मदद से नजदीकी हास्पिटल ले गए जहाँ डाक्टरों ने जांचोपरांत मृतक घोषित कर दिया।
विस्तार ':
पुलिस के अनुसार बीकेटी थाने पर रामसागर मिश्र. सौसैय्या हॉस्पिटल बीकेटी, लखनऊ से सूचना मिली की दिनांक 27.10.2025 को समय करीब 10.25 बजे रात्रि में एक व्यक्ति रामू उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जगन्नाथ निवासी-ग्राम मटेही थाना शारदानगर लखीमपुर खीरी को सड़क दुघर्टना के बाद उसकी पत्नी द्वारा मृत अवस्था में उपरोक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक को घटना के बाद उसकी पत्नी रामरती व अन्य परिवारीजन द्वारा इलाज के लिए उपरोक्त हॉस्पिटल में ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा हॉस्पिटल में मौजूद परिजनों से जानकारी करने प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ।कि रामू उपरोक्त अपनी पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ लखीमपुर खीरी से एक आयशर ट्रक मे बैठकर आजीविका कमाने के लिए, मुम्बई, महाराष्ट्र के लिए जा रहे थे कि रास्ते में थाना बीकेटी क्षेत्रान्तर्गत रैथा अण्डरपास के निकट वाशरूम आदि के लिए उतरे थे, तभी अचानक उक्त ट्रक की ही चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसको इलाज के लिए परिजनों द्वारा सौ सैय्या हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। *उपरोक्त वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांचकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
