लखनऊ : 
कार ने बाइक सवार दो युवकों रौंदा हुई मौत,घर मे छाया मातम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना 
थाना गोसाईगंज क्षेत्र कबीरपुर ममें मजदूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को कार ने रौंद दिया। गंभीर रुप से घायल युवकों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरे के परिजन ट्रॉमा सेंटर से निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना से दो परिवारों कोहराम मच गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोसाईगंज क्षेत्र पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को सुल्तानपुर रोड से जुड़ने वाला राजमार्ग पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को ट्रामा भिजवाया जहां डॉक्टरों ने एक मृतक घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार की रात थाना गोसाईगंज क्षेत्र सिठौली कला निवासी शिवराज पुत्र अनंतु उम्र लगभग 42 वर्ष व 2. मनोज कुमार पुत्र राकेश  लखनऊ से मजदूरी कर के बाइक से घर वापस जा रहते थे  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास कबीरपुर कट पर तेज रफ्तार स्विफ्ट वीडीआई कार संख्या UP 32 EU 9389  ने मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार शिवराज पुत्र अनंतु उम्र लगभग 42 वर्ष व 2. मनोज कुमार पुत्र राकेश उम्र लगभग 40 वर्ष निवासीगण सिठौली कला थाना गोसाईगंज लखनऊ घायल हो गए।  घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया, जहां से डाक्टर ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां पर शिवराज उपरोक्त को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मनोज कुमार उपरोक्त के परिजन इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में ले गये, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। उक्त दोनों मृतकों के संबंध में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। *कार को पुलिस कब्जे में व कार चालक को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

