गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा से आगरा तक किसानों की जंग का ऐलान, राकेश टिकैत ने दी आंदोलन की चेतावनी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा से आगरा तक किसानों की जंग का ऐलान, राकेश टिकैत ने दी आंदोलन की चेतावनी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। किसानों के मुद्दों पर अब एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होता नजर आ रहा है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गुरुवार को नोएडा पहुंचकर किसान नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने नोएडा से लेकर आगरा तक के जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए, ताकि आने वाले दिनों में किसान आंदोलन की रणनीति तय की जा सके।

भाकियू के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों के किसान मुआवजा, पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण जैसे पुराने मुद्दों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जब भी किसान आंदोलन करते हैं, तब केवल आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होती।”

भाटी ने प्रशासन और प्राधिकरणों के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसानों ने प्रशासन के भरोसे पर आंदोलन स्थगित किया था, लेकिन आज तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ। इसके चलते किसानों में गहरा असंतोष है।

राकेश टिकैत ने किसानों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और कहा कि “अब वक्त आ गया है कि नोएडा से लेकर आगरा तक किसान एकजुट होकर संघर्ष करें। हम सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की सभी मांगों—मुआवजा, भूमि पुनर्वास और अधिग्रहण के न्यायसंगत समाधान—पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

अशोक भाटी ने कहा कि भाकियू अब किसानों की सामूहिक लड़ाई को “आर-पार की जंग” के रूप में लड़ेगी। किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई अब टाली नहीं जाएगी।

बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी, सुंदर बाबा, कर्मवीर मावी, रोहतास चौधरी, शैलेश बेसोया सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

किसानों की आवाज एक बार फिर बुलंद—नोएडा से आगरा तक उठेगा नया आंदोलन का बिगुल।।