गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बढ़ते प्रदूषण पर आरडब्ल्यूए की पहल — निवासियों को बांटे मास्क, बच्चों की छुट्टी की मांग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद नोएडा के सेक्टर-82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में आरडब्ल्यूए ने जागरूकता की अनूठी पहल की। क्षेत्र के निवासियों को प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क वितरित किए गए।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि “लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। नोएडा प्राधिकरण को चाहिए कि सेक्टरों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि धूल और धुएं के प्रभाव को कुछ हद तक कम किया जा सके।”
उन्होंने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) से भी नियमों के सख्त पालन की मांग की। दुबे ने कहा कि प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए छोटे बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी जानी चाहिए, क्योंकि यह प्रदूषण उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि “जानलेवा प्रदूषण से बचने के लिए सभी मास्क का प्रयोग करें। बचाव ही सुरक्षा है, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ा उपाय है।”

