गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: सेक्टर-24 थाना क्षेत्र से शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एफ-ब्लॉक सेक्टर-22 नोएडा में दबिश दी गई, जहां से अभियुक्त निखिल कुमार पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर DL7SBR3609) और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
अभियुक्त की पहचान कुचेसर रोड चौपला थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ निवासी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मुल्ला कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि निखिल कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं —
1️⃣ मुकदमा संख्या 476/2025, धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर।
2️⃣ मुकदमा संख्या 029588, धारा 379 भादवि, थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली।
3️⃣ मुकदमा संख्या 681/2022, धारा 380/411/457 भादवि, थाना कविनगर, गाजियाबाद।
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह किसी बड़े चोरी गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

