सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

लखनऊ : किराएदार ने रिटायर्ड आर्मी अफसर को पीटा।।||Lucknow: Tenant beats up retired army officer.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किराएदार ने रिटायर्ड आर्मी अफसर को पीटा।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड आर्मी आफिसर ने अपने किरदार से बकाया किराया मांगा तो किरायेदार गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गया । 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णानगर क्षेत्र के मालवीय स्टेट कालोनी में सेना में कैप्टन पद से रिटायर्ड शिव प्रकाश सिंह के अनुसार रवीश नामक लडका उनके घर मे किराए पर रहता था जिसके पास काफी समय से किराया बकाया है । आरोप है कि बीते शनिवार दोपहर किराया मांगने पर आरोपित रबीश उनके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा और धमकी दी आर्मी अफसर के अनुसार वह हार्ट पेशेंट है। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह के अनुसार रिटायर्ड आर्मी अफसर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।