रविवार, 12 अक्टूबर 2025

लखनऊ :मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाए 35 हजार रुपये।।||Lucknow:In the name of help, Rs 35,000 was stolen by changing the ATM card.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाए 35 हजार रुपये।।
दो टूक : लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र सिंगार नगर मैट्रो स्टेशन निकट केनरा बैंक संचालित एटीएम से बीते माह 19 सितंबर की दोपहर पेशे से स्कूल वैन चालक एटीएम से पैसे निकालने गए थे उस दौरान पिछे खड़े व्यक्ति ने उसे बातों में फसा उसका एटीएम कार्ड बदल 35 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर हड़प लिया। वही पीड़ित का कहना था कि जिसकी जानकारी होने पर उसने मानक नगर थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपित जालसाज की तलाश की जा रही है।