नोएडा सेक्टर-127 बख्तावरपुर गांव में गंदगी का अंबार, सीवर ओवरफ्लो से हाल बेहाल — गौमाताएं खा रहीं पॉलिथीन, नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता मुहिम पर उठे सवाल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। हाईटेक सिटी कहलाने वाले नोएडा के सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर गांव की तस्वीर बेहद चिंताजनक है। यहां स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। गलियों और रास्तों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से सफाई कर्मी गांव के अंदर झाड़ू लगाने तक नहीं पहुंचे हैं।
गांव की स्थिति इतनी भयावह है कि कूड़े-कचरे के ढेर में गौमाताएं पॉलिथीन खाने को मजबूर हैं। सफाई कर्मचारी सिर्फ गांव के बाहर या मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाकर फोटो खींचते हैं और अधिकारियों को दिखा देते हैं। गांव के अंदर की गलियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, लेकिन वहां कोई सफाई नहीं होती।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि गांव में सीवर लाइनें ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही हैं। कई जगह गटर का पानी उल्टा बहाव (बैक फ्लो) लेकर लोगों के घरों में भर रहा है, जिससे घरों में दुर्गंध और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं आते।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “नोएडा जैसे हाईटेक शहर के गांवों की ये हालत शर्मनाक है। अधिकारी सिर्फ फाइलों में सफाई दिखाते हैं, जमीनी हकीकत कुछ और है।”
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सफाई व्यवस्था और सीवर लाइन की मरम्मत नहीं हुई, तो ग्रामीण नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे।।