मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

लखनऊ : गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों अधेड़ की मौत,हत्या का आरोप।||Lucknow: Middle-aged man dies under suspicious circumstances in guest house, murder alleged.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों अधेड़ की मौत,हत्या का आरोप।
दो थाना क्षेत्र के बॉर्डर का मामला।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना- सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र कार्तिक गेस्ट हाउस, मलाक मे साथियों के साथ ठहरे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत होने की सूचना पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस  सुस्त रवैया से परेशान होकर मृतक के परिजनों ने शव विजय नगर चौराहे पर रखकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे।  विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुची और परिजनों को समझा बूझाकर शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कैण्ट क्षेत्र कटेहरी बाग निवासी अरुण रावत पुत्र राम प्रसाद उर्फ प्रसादी परिवार के साथ रहते है। इनकी मंगलवार की सुबह कार्तिक गेस्ट हाउस मलाक रोड, थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी के कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुची सुशांत गोल्फ सिटी  पुलिस ने मामला कैण्ट थाना क्षेत्र का बताते हुए पल्ला झाड़ लिया। वहीं कैण्ट पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी का मामला बताते हुए टरका दिया। परेशान मृतक के परिजनों ने घर के पास विजय नगर चौराहे पर शव रखकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे। विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर दो थानो की पुलिस मौके पर पहुची परिजनों को समझा बूझाकर शांत कराया और कैण्ट पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 21.10.2025 को समय करीब सुबह  9:00 बजे थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कार्तिक गेस्ट हाउस, मलाक  रोड, थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी में कमरे के अंदर घायल अवस्था मिला है, जिनकी पहचान अरुण रावत पुत्र राम प्रसाद उर्फ प्रसादी निवासी विद्यानगर कॉलोनी, कटेरी बाग, थाना कैंट, लखनऊ, उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई। घायल को उनके परिजनों द्वारा मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ में जानकारी हुई कि मृतक अपने पूर्व के परिचित मित्र एवं पड़ोसी विकास रावत पुत्र माता प्रसाद निवासी विद्यानगर कॉलोनी, कटेरी बाग, थाना कैंट, लखनऊ के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में रुके हुए थे जहां मृतक अरुण रावत, विकास रावत,  अमन निवासी पश्चिम बंगाल एवं विमला पत्नी अमन द्वारा देर रात पार्टी की गई थी। 
मृतक के परिजनों द्वारा इनके मध्य मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। मृतक के पूर्व परिचित पड़ोसी मित्र विकास रावत, अमन निवासी पश्चिम बंगाल एवं विमला पत्नी अमन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। 
मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है