मऊ :
मामूली कहासुनी के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या,अन्य घायल।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और फावड़े चल गए। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना घोषी क्षेत्र कटिहारी गांव निवासी अजय चौहान (19 वर्ष) पुत्र अरविंद चौहान का सोमवार शाम पटाखा जलाने को लेकर विवाद के दौरान कुछ लोगों ने अजय पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली की खुशियां मातम में बदल जाने से गांव में शोक का माहौल है।
