गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दिवाली की रात बवाल — पटाखे छोड़ने को लेकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला, दो आरोपी हिरासत में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा: दिवाली की खुशियां नोएडा के सेक्टर-9 में उस वक्त मातम में बदल गईं जब पटाखे छोड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक घायल पर हमला करते दिख रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह घायल को बचाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना फेस-1 पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की। थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है।
थाना फेस-1 पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।।