गौतमबुद्धनगर: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा का AQI 300 पार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: दिल्ली//एनसीआर!! दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में हुई जबरदस्त आतिशबाजी का असर अब साफ नजर आने लगा है। सोमवार सुबह से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 300 के पार दर्ज किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 312, सेक्टर 125 में 316, सेक्टर 116 में 340, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में 294 और नॉलेज पार्क-3 में 278 दर्ज किया गया है। प्रदूषण का यह स्तर “बहुत खराब” से “खतरनाक” श्रेणी के बीच माना जाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली की आतिशबाजी, ठंडी होती हवाओं और कम होती वायु गति के कारण प्रदूषक ज़मीन के पास जम गए हैं, जिससे हवा में जहरीले कणों की मात्रा तेजी से बढ़ी है। इससे खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा रोगियों को खतरा बढ़ गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें और सुबह की सैर या आउटडोर एक्टिविटी से बचें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम भी मॉनिटरिंग में जुटी हुई है।।