सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

लखनऊ : डेढ़ लाख इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर।||Lucknow: A criminal carrying a bounty of Rs 1.5 lakh was killed in a police encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डेढ़ लाख इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर।
वैगनआर चालक हत्या काण्ड मे था आरोपी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा
 क्षेत्र में बीते रविवार की रात पुलिस टीम ने मुठभेड़ मे डेढ़ लाख का इनामी शातिर बदमाश को मारा गिराया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया है शातिर बदमाश के पास अवैध असलहा एवं कारतूस बरामद हुआ है।  घायल बदमाश गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर को इलाज हेतु रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अग्रिम आवश्यक  विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है। 
मुठभेड़ मे ढेर बदमाश ने अपने साथी के साथ वैगनआर कार बुक कर सूनसान इलाके में ले जाकर वैगनआर चालक योगेश पाल की हत्या कर वाहन लूट लिया था। इस मामले मे दो दिन पहले इसके साथी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
विस्तार :
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पारा क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस, डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच और लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पॉल की हत्या कर उसके वाहन लूटने वाला बदमाश जिसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था, उसी वाहन को जिसको लखनऊ शहर के अंदर कहीं छुपा के रखा था आज उसे बेचने की फिराक में मोहान रोड होकर जीरो प्वाइंट से उलटे लेन होकर आउटर रिंग रोड से बाहर हरदोई या सीतापुर रोड निकल रहा है।
         इस सूचना पर दोनों पुलिस की टीमों द्वारा जीरो प्वाइंट के पास एवं आउटर रिंग रोड कट पर दूसरी टीम द्वारा चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक वाहन जीरो प्वाइंट पर जैसे ही पहुंचा मुखबिर के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी न रोककर बहुत तेजी आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगा गाड़ी का एक किमी पीछा किया गया तब तक सामने से दूसरी टीम को देखकर गाड़ी बैक करने का प्रयास किया परंतु गाड़ी फंस गईं तुरंत गाड़ी सड़क के किनारे रोककर उसमें बैठे दो व्यक्तियों जिनमें एक ड्राइवर था दूसरा आगे बैठा था गाड़ी से निकलकर ताबड़तोड़ दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से मौके पर गिर गया और दूसरा फायर करते हुए झाड़ियों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी चेकिंग की जा रही है। 
         घायल बदमाश को मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी पहचान गुरुसेवक पुत्र बलिंद्र निवासी पटाई पुवायां शाहजहांपुर में के रूप में हुई, जिसको तत्काल थाना पारा की सेकंड मोबाइल से इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया। 
बदमाश पर पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।बदमाश के पास से एक 38 बोर की रिवॉल्वर एवं एक पिस्टल जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस भी मिले है तथा पुवायां शाहजहांपुर से हत्या के पश्चात लूटी गई चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है।
घायल बदमाश के खिलाफ अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है, आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
DCP पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव की बाईट -