नोएडा में चोरों का आतंक: सेक्टर-134 की जेपी क्लासिक सोसाइटी में लाखों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते शनिवार रात सेक्टर-134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के कीमती गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पीड़िता अर्पिता सिंह ने इस मामले में थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि चोर उनके फ्लैट में घुसकर अलमारी में रखे कीमती जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।
सोसाइटी के अंदर घुसकर चोरों द्वारा इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। निवासियों का कहना है कि यदि सोसाइटी में गार्ड और सीसीटीवी की निगरानी मजबूत होती तो ऐसी घटना नहीं होती।
फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।