सहारनपुर : टीकैत 14 अक्टूबर को मोहम्मदपुर गुर्जर में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन 14 अक्टूबर को ग्राम मोहम्मदपुर गुर्जर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत उपस्थित रहेंगे और किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. शेखर चौहान ने बताया कि सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। राकेश टिकैत को तीतरों से ट्रैक्टर रैली के माध्यम से रादौर के रास्ते से गांव लाया जाएगा, जिसे देखकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ. विक्रम सिंह, डॉ. भूपेंद्र चौहान, मा. प्रीतम सिंह, महिपाल सिंह, श्यामपाल, हिमांशु, देवी दयाल, रक्षित, ओमपाल सिंह और ऋषिपाल सिंह सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस सम्मेलन में न सिर्फ किसान संगठनों के मुद्दों पर चर्चा होगी, बल्कि आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने में मदद मिलेगी।
स्थानीय लोग और किसानों का उत्साह इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने की उम्मीद जगा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि सम्मेलन सफल और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके।।