सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: शादी से पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: शादी से पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के बोड़की रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार दातावली गांव निवासी तुषार पुत्र कपिल अपनी बाइक से रेलवे फाटक पार कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और युवक को बचने का मौका तक नहीं मिला।

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते ट्रेन ने बाइक समेत युवक को कुचल दिया। हादसे में तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शोक में डूबे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए स्वयं अंतिम संस्कार कर दिया।

बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को तुषार की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले यह दर्दनाक हादसा उसकी खुशियों को मात में बदल गया।

स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटकों पर बरती जा रही लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बताया है। उनका कहना है कि रेलवे फाटकों पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकीदारों की अनुपस्थिति बार-बार जानलेवा साबित हो रही है।।