सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

अलीगढ़ में युवक की निर्मम हत्या से मचा बवाल: मंदिर की खुन्नस में नोएडा से बुलाकर करन की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी असद ने किया सरेंडर!!

शेयर करें:

अलीगढ़ में युवक की निर्मम हत्या से मचा बवाल: मंदिर की खुन्नस में नोएडा से बुलाकर करन की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी असद ने किया सरेंडर!!

 !!ब्यूरो रिपोर्ट!!

दो टूक :: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां कस्बे में शनिवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 20 वर्षीय करन उर्फ काली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। घटना के बाद मुख्य आरोपी असद ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया और पुलिस को बताया कि उसने यह वारदात पुरानी खुन्नस और एक युवती की फोटो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अंजाम दी।

मां बोलीं – मंदिर की खुन्नस में बेटे को साजिश के तहत मारा गया

रविवार को करन की मां महारानी देवी ने मीडिया और पुलिस के सामने खुलकर आरोप लगाए कि यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई। उन्होंने बताया कि जब से गली में मंदिर का निर्माण हुआ है, तभी से असद का परिवार उनके परिवार से खुन्नस मानता आ रहा है।

उन्होंने बताया, “असद ने मेरे बेटे को नोएडा से फोन करके बहाने से बुलाया। बाहर बात करने के बहाने उसे बुलाया गया और फिर मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया। उनके पास कार भी तैयार थी ताकि शव को कहीं दूर फेंक दिया जाए, लेकिन मेरा छोटा बेटा पहुंच गया, जिससे उनकी योजना विफल हो गई।”

परिवार में पसरा मातम, करन था परिवार की आर्थिक रीढ़

करन तीन भाइयों में बीच का बेटा था। बड़ा भाई पंजाब में अपनी पत्नी के साथ रहता है, जबकि छोटा भाई 12 वर्षीय सनी मां के साथ गांव में ही है। पिता की मौत दस साल पहले सीढ़ियों से गिरने से हो चुकी थी। करन ही मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

हत्या के बाद खून से लथपथ करन के घर और कमरे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। शव उठाए जाने के वक्त बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ पड़े और अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ लग गई।

तनावग्रस्त माहौल, पुलिस पर दबाव

वारदात के बाद शनिवार देर रात से लेकर रविवार तक कस्बे में जमकर बवाल हुआ। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने और फांसी की मांग उठाई। मुरादाबाद हाईवे जाम कर दिया गया। पुलिस को भीड़ को काबू करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

सीसीटीवी और पुलिस जांच

फॉरेंसिक टीम के साथ जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी के घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। बताया गया कि मंदिर निर्माण विवाद के बाद ही इन कैमरों को आरोपी परिवार ने लगवाया था। अब पुलिस सभी आठों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और शासन स्तर तक रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

जवां में दिखी ‘पुलिस मित्रों’ की कमी

रविवार को हुई अफरा-तफरी के दौरान मौके पर ‘पुलिस मित्र’ नाममात्र के ही दिखे। भीड़ को समझाने या शांत कराने वाला कोई नहीं था, जिससे हालात और बिगड़ते गए। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया, लेकिन तनाव देर रात तक बना रहा।।