सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 गत्ते के कार्टूनों में भरे विभिन्न कंपनियों के पटाखे बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से बैंक्शन अस्पताल के पास से आरोपी सोनू पुत्र ज्ञानेन्द्र, निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर, कस्बा व थाना दादरी (जिला गौतमबुद्धनगर) को पकड़ा। आरोपी की उम्र करीब 26 वर्ष बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि बरामद पटाखों की अवैध बिक्री की जा रही थी, जिसके चलते मु.अ.सं. 235/2024, धारा 9बी(1)बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, दीपावली को लेकर जिले में अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे कारोबार की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें।।